सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में पूर्व छात्र परिषद का हुआ गठन, हरजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष, सचिव बने दीपक हरियाणवी, 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम

सक्ति– सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया है, तथा पूर्व छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया विगत कई दिनों से चल रही थी एवं पूर्व छात्र परिषद गठन से जहां विद्यालय के पुराने छात्र/ छात्राओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा हैं, वहीं 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती को युवा दिवस के रूप में विद्यालय में आयोजित किया गया

उठो जागो, और लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर चलते रहो, इस भाव के साथ स्वामी विवेकानंद ने पूरे हिंदू समाज को संगठित करने का प्रयास किया,उक्त बाते अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के सभागार में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन के अवसर पर कही, उन्होंने पूर्व छात्र की भारी उपस्थिति से उत्साहित होकर उन्हें भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के पुनर्स्थापित में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को पूर्व छात्र परिषद के सचिव दीपक अग्रवाल ने संबोधित भारतीय संस्कृति के उत्थान में पर छात्र परिषद के युवाओं से सक्रिय योगदान का आग्रह किया,इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों के भारी उपस्थिति के बीच में पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया जिसमें हरजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष, दीपक अग्रवाल हरियाणवी सचिव,कोषाध्यक्ष जय रोचलानी, उपाध्यक्ष नरेश साहू, सह सचिव अपेक्षा अग्निहोत्री एवम् कार्यसमिति सदस्य के रूप में सौरभ साहू , अभिषेक अग्निहोत्री, कविता बारेठ, तेजस्विनी, लव देवांगन, मनोज पटेल, विकास, सुभाष गबेल, गोकुल साहू लिए गए

 

नवगठित पूर्व छात्र परिषद ने इस साल हिंदू नववर्ष पर भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लेकर अभी से सभी पूर्व छात्रों को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया,समारोह का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती एवम भारत माता के तैल चित्र पर तिलक व दीप प्रज्वलन के साथ अभ्यागतों के स्वागत के साथ शुरू हुआ ।पश्चात विद्यालय की भैया बहनों ने विवेकानंद की जयंती पर प्रकाश डालते हुए विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस व भगिनी निवेदिता की मनोरम झाकी प्रस्तुत किया तो वहीं आचार्य बिरिछ राम ने विवेका नंद पर स्वरचित कविता का पठन किया

12 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में आयोजित स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती युवा दिवस पर आयोजित समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा पूर्व छात्र परिषद की गौरव पूर्ण सहभागिता रही|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *