जुंआ ,सट्टा में लिप्त कथित कांग्रेसी नेता,सफल शासक के छबि को कर रहा धुमिल 

छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल पत्रकारो‌ के साथ 
तिल्दा -नेवरा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न सीमा क्षेत्र में संचालित आई पी एल आंनलाईन सट्टा को नेस्तनाबूद करने छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है जिसके चलते जुंआ एक्ट अधिनियम में बदलाव कर कथित कारोबार के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार कड़ा रूख अपनाया है, इसके बावजूद कुछ कथित राजनीतिक नेताओ के द्वारा भुपेश सरकार के छबि को धूमिल करने आंन लाईन सट्टा के कारोबार में लिप्त पाया जा रहा है ,हाल ही में रायपुर तिल्दा नेवरा क्षेत्र से आंन सट्टा खेलते खिलाते एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर इस काले कारोबार में लिप्त लोगों के नामो का खुलासा किया था। तिल्दा -नेवरा नगर से आंन लाईन सट्टा गजानंद बुक सहित विभीन्न एप्प के माध्यम से संचालित इस बड़ा रैकेट की खुलासा होने पर नामजद‌ आरोपी अपनी साख का हवाला देते हुए अपने आप को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस देर सबेर नामजद आरोपीयों को दबोचने को आतुर है ।हालांकि क्षेत्र की जनता के मध्य यह सवाल बार बार हिलोरें मार रही है कि आंन लाईन सट्टा के कारोबार में लिप्त आरोपीयों का भंडाफोड़ होने के बावजूद पुलिस गिरफ्त से कैसे बाहर है ? लोगों का कहना है कि राजनीति के लिबास में कुछ कथित नेताओं के द्वारा आंन लाईन सट्टा जैसे कारोबार को संचालित कर छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतों को दुषित करने का फार्मूला अपना रखा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सत्ता वापसी की अपेक्षा लेकर जनहित में विभिन्न योजनाओं को संचालित करते हुए सफल‌ मुखिया की बखूबी भूमिका अदा कर रही है वहीं सरकार के जनहीतैषी विचारों पर सट्टा के कारोबार में लिप्त कथित कांग्रेसी नेताओं द्वारा सरकार के मसुंबे पर पानी फेरने की चाल चली जा रही है। आंनलाईन सट्टा का बड़े पैमाने पर संचालित कारोबार को लेकर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के नेतृत्व में पत्रकार गण समय समय पर समाचार प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था प्रशासन भी संज्ञान में लेते गंभीरता पूर्वक इस कारोबार को नेस्तनाबूद करने में जुटे हुए हैं । इसके बावजूद इस कारोबार से जुड़े लोग, पत्रकार के कलम को कुचलने का कुचक्र चला रहे हैं। इस मसले पर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन ने प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल के हवाले कहा है कि पत्रकार की कलम की ताकत की कोई सीमा नहीं होती ,उन्हें डराने धमका कर कमजोर नहीं किया जा सकता। जुंआ ,सट्टा जैसे इस काले कारोबार को‌ जड़ से उखाडने में प्रशासन को सजग रहने की आवश्यकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *