शीतकालीन सत्र से पहले 28 नवंबर को होगी सर्वदलीय बैठक, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 28 नवंबर को सर्वदलीय बैठक हो सकती है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि अगले सोमवार यानी 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र का आगाज़ होने वाला है. विगत डेढ़ वर्षों में हुए संसद सत्रों की तरह शीतकालीन सत्र भी कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. पूरे सत्र के दौरान लगभग 20 बैठकें होंगी.
संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) ने संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित करने की सिफारिश की थी. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले साल संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हुआ था, साथ ही बजट सत्र और मॉनसून सत्र को भी छोटा कर दिया गया था. लोकसभा सचिवालय ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि, ’17वीं लोकसभा का 7वां सत्र 29 नवंबर 2021 को आरंभ होगा. सरकारी कामकाज की अत्यावश्यकताओं के अधीन, सत्र के 23 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने का अनुमान है. वहीं उच्च सदन ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था.
संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही साथ-साथ चलेगी और सांसदों को सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा. यह सत्र इसलिए भी बेहद अहम रखता है कि इसका आयोजन सियासी रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है. वहीं, विपक्ष इस शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, खाद्य तेल की कीमतों में इजाफा, कश्मीर में आम जनता पर आतंकवादियों के हमले, किसानों की जान लेने वाली लखीमपुर खीरी हिंसा जैसे मुद्दे उठा सकता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *