बचेली नगर के गायत्री मन्दिर सत्सङ्ग समिती के प्राङ्गण में अखिलभारतीय संस्था संस्कृत

भारती बचेली शाखा के तत्वाधान में श्रीमद् भगवद्गीता की 50160 वर्ष मनाई गई। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष के मोक्षदा एकादशी तिथि को श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती मनाई जाती है। इसवर्ष भी स्कुली बच्चों, शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का सस्वर वाचन, श्रवण, मनन एवं चिन्तन किया गया। जिसमें बच्चों ने भी अत्यन्त उत्साह से श्रीमद्भगवद्गीता कू श्लोकों का वाचन किया तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। श्रीमद् भगवद्गीता जयन्ती कार्यक्रम को आयोजित करने में शा. उ. मा. वि. बचेली के बी. आर. नाग एवं डा. तरुणा सिंह , शा.क.उ.मा.वि. की शिक्षिका गायत्री नाग , शा. मा. वि. पटेलपारा की शिक्षिका पार्वती पात्रो एवं आत्मानन्द विद्यालय कुआकोण्डा की शिक्षिका भावना सिंह का विशेष योगदान रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में एन. एम. डी. सी. के पदाधिकारी प्रदीप सिंह एवं सुनील पाण्डे जी का भी आगमन हुआ। गायत्री परिवार सत्सङ्ग शाखा बचेली के पदाधिकारियों के सहयोग से श्रीमद् भगवद्गीता जयन्ती कार्यक्रम को आयोजित करने विशेष सहयोग रहा।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *