अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति सक्ति की बैठक 15 अप्रैल को शक्ति में हुई संपन्न

देहदानी स्व. घनश्याम पटेल की पुण्यतिथि पर किया गया उन्हें स्मरण

सक्ति-अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति सक्ती की बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, सक्ती में हुई,जिसकी शुरुवात समाज के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण व क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति देहदानी स्मृतिशेष स्व. घनश्याम सिंह पटेल के चित्र पर रेशम पटेल अध्यक्ष सक्ती,ज्योति पटेल अध्यक्ष सारंगढ़, चित्रंजय पटेल(अधिवक्ता) आदि के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,अध्यक्ष जी ने स्वर्गीय घनश्याम पटेल की जन्म जयंती पर उन्हें अपना गुरु बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि भेंट की, अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने कहा कि उनके पिता ने परमार्थ स्वरूप अपने देहदान कर समाज के साथ अंचल में मिसाल कायम की है, उनका स्मरण करते हुए में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, साथ ही ज्योति पटेल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये,बैठक में प्रथम विषय क्षेत्र में बाल सभा आयोजित किये जाने पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि शीघ्र ग्रीष्म कालीन अवकाश में बालसभा रखा जावे।

पश्चात मुख्य विषय पर चर्चा करते हुए सारंगढ़ व सक्ती क्षेत्र के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में पति(सारंगढ़)_ पत्नी (सक्ती) के दांपत्य जीवन संबधित विवाद पर उभय पक्ष के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने से उन्हें अपनी इच्छानुसार कार्यवाही हेतु स्वतंत्र किया गया,इस सभा में रूपराम पटेल पूर्व अध्यक्ष (धर्मजयगढ़), सारंगढ़ से उपाध्यक्ष श्याम पटेल, पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर पटेल, सक्ती क्षेत्र से डमरू पटेल गुरुजी, उमाशंकर पटेल जोंगरा, रूपलाल पटेल जुड़गा, अमित पटेल बंदोरा, त्रिलोचन गुरुजी, तुलसी असोंदा, योगेश नावाडीह के साथ दोनों क्षेत्र के सामाजिक बंधु भारी संख्या में हाजिर रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *