रायपुर। CM विष्णुदेव साय के साथ सभी कैबिनेट मंत्री विमान से अयोध्या Ayodhya रवाना हुए। माना एयरपोर्ट पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा, “मुख्यमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्री आज अयोध्या जा रहे हैं और भगवान राम के दर्शन करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री साय इस मौके पर माता शबरी की धरती कहे जाने वाले शिवरीनारायण से बेर फल से भरी टोकरी भी उपहार के रूप में रामलला को भेंट करेंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे अयोध्या धाम एयरपोर्ट से रायपुर के लिए वापसी होगी। शाम 6.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर लौट आएंगे।
#WATCH | Chhattisgarh Minister Dayaldas Baghel says, "CM and all the cabinet ministers are going (to Ayodhya today) and will have darshan of Lord Ram." pic.twitter.com/SQwsjhW0rM
— ANI (@ANI) July 13, 2024