पिछड़ा वर्ग मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने दिया अपना मार्गदर्शन

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जांजगीर-चांपा जिले की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न-
सक्ति-भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय जांजगीर मे 22 अक्टूबर को संपन्न हुई,जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने अपने संबोधन में कहा की भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का दायित्व है कि वह केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न मंत्रालय का गठन किया है उसकी जानकारी आम जनता तक लेकर जाएं
केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के 27 मंत्री ओबीसी समाज से लिये है, ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि इतने जनप्रतिनिधि को केंद्र में मंत्री बनाया गया, किंतु ओबीसी समाज को इसकी जानकारी नहीं है,छत्तीसगढ़ में 52% जनसंख्या ओबीसी समाज का आता है, जिसके अंतर्गत लगभग 95 जातियां आती है ओबीसी मोर्चा को मंडलों के बूथों पर मोर्चा गठित करना चाहिए
ओबीसी वर्ग में सामान्य रूप से किसान वर्ग के लोग आते हैं, उनके पास कार्यकर्ता जाकर संपर्क करें तथा बीजेपी की विचारधारा को बताए
सांसद गुहाराम अजगळे ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा संविधान में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को 27% आरक्षण लागू करने का अधिकार राज्य सरकार को प्रदान किया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को सवैधानिक दर्जा प्रदान किया, 129 संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण प्रदान किया तथा नीट, डेंटल मेडिकल कॉलेज में 27% आरक्षण लागू किया गया जिसके तहत प्रतिवर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग से करीब 55 हजार छात्र प्रति वर्ष डॉक्टर बनेंगे
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग को उसके हिस्से का आरक्षण राज्य सरकार को प्रदान करना चाहिए, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग भाजपा का अत्यंत महत्वपूर्ण मोर्चा है, तथा उसकी अहम भूमिका है आने वाले 2023 एवं 2024 विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव जांजगीर-चांपा जिले की सभी जिलों सभी सीटों में अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपनी पूरी ताकत लगाकर छह की छह विधानसभा एवं लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराये
प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ.खिलावन साहू ने मोर्चा के आगामी कार्यक्रम 27% आरक्षण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को के द्वारा 27% प्रधान आरक्षण को प्रदेश में लागू करवाने के लिए हर स्तर पर कार्यक्रम किया जावेगा तथा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भुवन भास्कर यादव ने मोर्चे से संबंधित कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवम प्रधानमंत्री जी को 27% आरक्षण प्रदान करने के लिए जिले में निवासरत ओबीसी समाज के प्रमुखों के द्वारा में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम मोर्चे के द्वारा संपादित किया जाए
कार्यसमिति की बैठक में राजनीति प्रस्ताव का वाचन पुष्पेंद्र चंद्रा ने किया एवं समर्थन श्याम चंदेल ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री टिकेश्वर गवेल टुककु एवं कीर्तन चंद्रा ने किया एवं आभार प्रदर्श धजाराम साहू ने किया, कृष्ण कुमार सिंहसर्वा, गुलाब सिंह चंदेल, आशुतोष गोस्वामि, प्रदीप शराफ,नीलकंठ सोनी, भोजराम साहू, सत्यनारायण चंद्रा, जय भवानी देवांगन, अमृतलाल साहू, पुरुषोत्तम शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
बैठक का संचालन करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल टुककु ने कहा कि आज पूरे देश भर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किए हैं, तथा पिछड़ा वर्ग के लिए जो केंद्र सरकार ने योजना बनाई है उसका लाभ हम सभी को नीचे स्तर तक जाकर अपने वर्ग के लोगों को देना है,एवं पिछड़ा वर्ग की पूरे देश भर में आबादी को देखते हुए हम सभी सक्रियता के साथ कार्य करें एवं बूथ स्तर पर पिछड़ा वर्ग को एवं इसके संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *