मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में एजाज खान (Ajaz Khan) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. कस्टम विभाग ने 8 अक्टूबर को एजाज खान के दफ्तर पर छापा मारा था. वहीं, अब एजाज खान (Ajaz Khan) की पत्नी फॉलन गुलीवाला (Fallen Gullywala) को भी अरेस्ट कर लिया है. जोगेश्वरी स्थित घर से रेड के बाद कस्टम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
ये मामला भी एजाज खान (Ajaz Khan) के स्टाफ मेंबर सूरज गौड़ से जुड़ा है. कस्टम विभाग ने 8 अक्टूबर को वीरा देसाई रोड पर स्थित एक्टर के ऑफिस में छापा मारा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, तब पुलिस ने 35 लाख रुपए की कीमत वाला 10 ग्राम MDMA बरामद किया था.
वहीं, अब रिपोर्ट्स का कहना है कि इसी केस में पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स केस में एजाज खान (Ajaz Khan) की पत्नी फॉलन गुलीवाला (Fallen Gullywala) भी इन्वॉल्व थीं. ऐसे में कस्टम विभाग ने मिली हुई जानकारी को फॉलो किया और एक्टर को जोगेश्वरी स्थित फ्लेट पर गुरुवार को छापेमारी की. यहां से पुलिस को 130 ग्राम मारिजुआना और अन्य नशीली चीजें मिली है.
पुलिस ने गिरफ्तारी पर क्या कहा
एजाज खान (Ajaz Khan) की पत्नी फॉलन गुलीवाला (Fallen Gullywala) की गिरफ्तारी पर पुलिस ने कहा है कि उन्होंने दफ्तर और अब घर पर मिली ड्रग्स के सिलसिले में पूछताछ के लिए फॉलन गुलीवाला (Fallen Gullywala) को अरेस्ट किया है.
बेल पर हैं एजाज खान
बता दें कि खुद एजाज खान (Ajaz Khan) भी ड्रग्स केस में कई बार फंस चुके हैं. साल 2021 में भी उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. फिर साल 2023 में उन्हें जमानत मिली थी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
वर्सोवा से लड़ा चुनाव
हाल ही में बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ने यूपी के नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान (Ajaz Khan) को 500 वोट पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था. उन्हें सिर्फ 153 वोट ही मिले थे.