एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने नइज और मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया

रायपुर। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वच में टैप एंड पे फीचर पेश किया एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भुगतान करने का एक नया तरीका पेश करने के लिए भारत के अग्रणी स्मार्टवच ब्रांड नइज और मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है। ये तीनों संस्थाएं बैंक के एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वच को लन्च करने के लिए एक साथ आए हैं और इनका उद्देश्य कांटैक्टलेस भुगतान को आसान बनाकर और इसे विशाल जनसमूह तक पहुँचाकर कांटैक्टलेस भुगतान में क्रांति लाना है। टैप एंड पे की शक्ति हर व्यक्ति की कलाई तक पहुँचाकर यह पहल स्मार्ट वियरेबल की पूरी क्षमता का विकास करना और सुविधाजनक वित्तीय समाधान सभी तक पहुँचाना चाहता है, ताकि यूजर्स भुगतान के भविष्य, कांटैक्टलेस भुगतान का लाभ लेते हुए सबसे आगे रह सकें।
इस बारे में गणेश अनंतनारायणन सीओओ एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा शहरों के डिजिटल ग्राहकों को नइज और मास्टरकार्ड के साथ हमारी साझेदारी ने अन-द-गो डिजिटल भुगतान के लिए एक सरल समाधान उपलब्ध करा दिया है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वच ग्राहकों को अद्वितीय सुविधा प्रदान करते हुए कांटैक्टलेस भुगतान में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। यह इनोवेशन ग्राहकों को कार्ड अपने साथ रखने या छोटे-मोटे भुगतानों के लिए फोन का उपयोग किए बिना आसानी भुगतान करने में समर्थ बना रहा है। नइज के साथ हमारा सहयोग शहर के डिजिटल ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। कांटैक्टलेस भुगतान की क्षमता वियरेबल टेक्नोलजी में डालकर हमने ग्राहकों दैनिक लेनदेन करने में ज्यादा स्वतंत्रता और लचीलापन प्रदान किया है। यह स्मार्ट वच बैंक द्वारा लन्च की गई पहली वियरेबल डिवाइस है। बैंक अपने मूल्यवान ग्राहकों की सुविधा व सुरक्षा बढ़ाने और उनका डिजिटल बैंकिंग का अनुभव बेहतर बनाने के लिए और ज्यादा विकल्प एवं इनोवेटिव भुगतान समाधान लाता रहेगा।
इस साझेदारी और इनोवेशन के बारे में नइज के को-फाउंडर अमित खत्री ने कहा नइज में इनोवेशन लगातार हमें प्रेरणा देते हुए अपने ग्राहकों की बढ़ती हुई जरूरतों को पूरा करने का मार्गदर्शन देता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ इस साझेदारी को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं यह स्मार्ट वियरेबल के अनुभव को नई परिभाषा देने की ओर एक महत्वपूर्ण प्रगति है जो उद्योग में अग्रणी इनोवेशन- स्मार्ट वच में टैप एंड पे की फंक्शनलिटी पेश करने की हमारी क्षमता प्रदर्शित करती है। मास्टरकार्ड नेटवर्क पर एनएफसी चिप्स द्वारा पवर्ड टैप एंड पे फंक्शनलिटी की मदद से हम भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना और यूजर्स को अपनी डिवाइसेज से इंटरैक्ट करने का एक नया तरीका पेश करना चाहते हैं। इस गठबंधन द्वारा बनी एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वच उपयोगी इनोवेशन की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है, जो हमारे प्रोडक्ट अपग्रेड के साथ हर तरह का इंटरैक्शन संभव बनाएगी और लोगों के जीवन को समृद्ध बनाएगी।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *