झूठ और जुमलों के सपने दिखाकर युवाओं को बेरोज़गार करने का नया षड्यंत्र है अग्निपथ

बीजापुर :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसर सोमवार को बीजापुर विधान सभा क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को देश के लिए ख़तरा बताते हुए ज़िला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेसियों ने “सत्याग्रह आंदोलन” किया और देश के लोगों को मोदी सरकार और भाजपा की अग्निपथ जैसे देश विरोधी और जनविरोधी योजना का विरोध करने का आव्हान करते हुए रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
उपस्थित जन-समूह को सम्बोधित करते हुए बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि “मोदी सरकार और भाजपा झूठ और जुमलों का सपना दिखाकर देश के युवाओं को अग्निपथ योजना के माध्यम से बेरोज़गार करने का नया षड्यंत्र रच रही है, अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है यह योजना देश की सुरक्षा के लिए भी ख़तरा है। उन्होंने देश के युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के “सत्याग्रह आंदोलन” से जुड़कर अग्निपथ जैसे युवा विरोधी, जन-विरोधी और किसान विरोधी योजना का विरोध करें, विक्रम मंडावी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि मोदी सरकार और भाजपा के नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर जानबूझकर ईडी, आईटी और सीबीआई जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को डराने व परेशान करने में लगी है जो कि स्वस्थ लोकतांत्रिक देश के लिए ठीक नहीं है। मोदी व भाजपा सरकार देश के मूल मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोज़गारी, किसानों की समस्याएँ, पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों से देश का आम आदमी परेशान है।”
सभा को ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, बसंत राव ताटी, कमलेश कारम, सोमारु राम कश्यप, बेनहुर रावतिया, पुरुषोत्तम सल्लूर, रमेश पामभोई, सुकलु पुनेम, रमेश यालम, मंगल राना, शैलेश मंडावी, लच्छुराम मौर्य, संतोष गुप्ता, सीता राम माँझी, सालिक नागवंशी, मनोज अवलम, सहदेव नेगी, दशरथ कुंजाम, कलाम खान, के जी सत्यम के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया सभा का संचालन पुरुषोत्तम सल्लूर ने किया व आभार व्यक्त ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखनाग ने किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *