प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के बाद और सक्रिय महिला जागृति- महिला जागृति शाखा सक्ति ने सरकारी अस्पताल में किया गर्म पोहा एवं दही के मट्ठा का वितरण, गर्मी को देखते हुए महिला जागृति का सेवा कार्य, अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- उनकी शाखा निरंतर करती है रचनात्मक एवं सेवा के कार्य

सक्ति- शक्ति शहर में रचनात्मक तथा सेवा कार्यों में दशकों से अग्रणी होकर काम करने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने 30 मई को एक सकारात्मक पहल करते हुए शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में पहुंचकर वहां मरीजों तथा उनके परिजनों को गर्म पोहा तथा दही के मट्ठा का वितरण किया, इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाड़ीन के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्य में शाखा के पदाधिकारी सदस्य एवं वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे, तो वहीं सदस्यों ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जानते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सामना की साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, वहां स्वच्छता एवं आवश्यक सुविधाओं के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा भी की

इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने बताया कि हमारी शाखा के द्वारा निरंतर शहर सहित पूरे क्षेत्र में समय-समय पर सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्यों को गति दी जा रही है, तथा ग्रीष्म ऋतु में जहां शाखा द्वारा पेयजल की सेवा सहित समय-समय पर शरबत, निंबू पानी पिलाया जाता है तो वही आज सरकारी अस्पताल में मरीजों को एवं पोहे एवम मट्ठा का वितरण किया जा रहा है, इस अवसर पर महिला जागृति शाखा के सदस्यों में भी काफी उत्साह देखा गया एवं इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाडीन,सचिव रितु अग्रवाल, मीना अरुण अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक गुड्डी देवी अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक मंजुला अग्रवाल,  पुष्पा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, मीनू संजय अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल एवं निकिता अग्रवाल सहित सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *