नगर पंचायत अड़भार को प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मानित होने के बाद और अधिक मेहनत कर रहे कर्मचारी

नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी कड़कड़ाती ठंड में भी डटे हैं नालियों की सफाई मे-
सक्ती-नगर पंचायत अड़भार को जहां छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विगत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष स्थान बना पाने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया तो वही नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी इस सम्मान से बेहद उत्साहित हैं,तथा नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग के निर्देशन में एवं सफाई दरोगा विकास देवांगन द्वारा स्वच्छता मित्रों एवं सफाई कर्मचारियों के सहयोग से बृहद रूप से साफ- सफाई का अभियान चलाया जा रहा है, तथा वर्तमान में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बावजूद नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी जाम पड़ी नालियों को जहां साफ कर बेहतर निकास की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं,तो वहीं शहर के छोटे- बड़े सभी नालों को भी साफ किया जा रहा है, साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे नालियों एवं मोहल्लों की नालियों को भी इन दिनों बृहद रूप से अभियान चलाकर सफाई की जा रही है

तथा इस संबंध में सफाई दरोगा विकास देवांगन विक्की कहते हैं कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डो के नागरिक इस सफाई अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं, तो वहीं वार्ड के पार्षद एवं एल्डरमैन भी सफाई कर्मचारियों को यदा-कदा आने वाली परेशानियों को देखते हुए नागरिकों को समझा कर इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अड़भार स्वच्छता के मामले में जांजगीर-चांपा जिले में भी विगत महीनों अग्रणी स्थान बना चुकी है, तो वहीं प्रदेश में मिला सम्मान अपने आप में गौरव का विषय है, तथा अष्टभुजी देवी की नगरी अड़भार निदान के मामले में भी आज अग्रणी स्थान पर है, तथा नागरिकों का भी कहना है कि यदि हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा एवं आने वाले समय में हमारा शहर नवीन शक्ति जिले में सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में अपनी पहचान बना सकेगा, वहीं नगर पंचायत अड़भार में स्वच्छता कार्य की इस गति को देखते हुए निसंदेह यह अंदाज लगाया जा सकता है कि यहां के शहर वासी एवं स्वच्छता मित्र तथा सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितनी जागरूकता के साथ कार्य कर रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *