अड़भार पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी- शक्ति कलेक्टर एवं एसडीएम ने किया पर अड़भार के सरकारी अस्पताल, तहसील कार्यालय एवं विद्यालय भवन का निरीक्षण

कलेक्टर पन्ना ने दिए अष्टभुजी मंदिर में प्रस्तावित शेड निर्माण हेतु तकनीकी प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश,सोमवार से अड़भार में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग सहित शहरवासी रहे मौजूद,ज्योतिष ने किया कलेक्टर से अड़भार शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का आग्रह

सक्ती– शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 18 नवंबर को शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार के स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय परिसर, एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान कलेक्टर शक्ति के साथ मालखरौदा राजस्व विभाग की नवपदस्थ एसडीएम रजनी भगत, नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत,विद्यालय के प्राचार्य सुखीराम सिदार, विजय श्रीवास एवं राजीव मितान युवा क्लब के सचिव मनोज कटकवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे

इस दौरान कलेक्टर पन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को शासन की मंशानुरूप बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही, वहीं कलेक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में आवश्यक व्यवस्थाओं तथा कार्यालय में आने वाले आम जनों को अपने कार्यों को कराने में असुविधा ना हो इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए कार्यालय परिसर को व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक प्राक्कलन तैयार करने की बात कही, साथ ही कलेक्टर पन्ना ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला को भी आगामी सोमवार से प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए विद्यालय के नए भवन हेतु भी तत्काल संबंधित विभाग के तकनीकी अधिकारियों से प्राक्कलन तैयार कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित करने की बात कही एवं इस दौरान विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं से भी स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की साथ ही स्कूल के बच्चों की नियमित रूप से उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं समय पर सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को विद्यालय पहुंचने के भी निर्देश दिए

 

साथ ही जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने नगर पंचायत अड़भार के माँ अष्टभुजी देवी मंदिर में विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रवास के दौरान नागरिकों की मांग पर मंदिर परिसर में आवश्यकतानुसार शैड निर्माण हेतु प्रदान की गई स्वीकृति पर आवश्यक पहल करते हुए तत्काल शैड का प्राक्कलन तैयार कर भेजने का बात कही

एवं इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कलेक्टर पन्ना का नगर पंचायत की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में हमारा यह नगर पंचायत क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर होगा तथा मां अष्टभुजी देवी की कृपा सदैव पूरे क्षेत्र पर बनी हुई है, तथा इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने शहर की और भी छोटी-छोटी समस्याओं तथा नए विकास कार्य को लेकर कलेक्टर तथा एसडीएम से चर्चा करते हुए उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने का भी निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर पन्ना ने सभी मांगों को जिला कार्यालय प्रेषित करने की बात कही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *