शक्ति के बहुप्रतीक्षित सकरेली रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सजग, आईएएस अधिकारी धनंजय ने भी किया 13 दिसंबर को ब्रिज का निरीक्षण, कलेक्टर नूपुर एसडीएम रैना भी रही मौजूद, शक्ति कलेक्टर ने करी जिले के स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा

सक्ती-सक्ति जिले के प्रभारी सचिव और छत्तीसगढ़ शासन के गृह, आवास एवं पर्यावरण सचिव धनंजय देवांगन,कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसडीएम रेना जमील ने 13 दिसम्बर को रेलवे ओवर ब्रिज सकरेली का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने निर्माणाधीन कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, देवांगन ने उपस्थित ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापवाही ना दिखाए। पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी पूर्वक गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के साथ ही साथ मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश देते हुए ब्रिज की सारी जानकारी ली

सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्टेशन पारा के आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया

सक्ती-सक्ति कलेक्टर नुपूर राशि पन्न ने स्टेशन पारा आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण करते हुए विगत दिवस किये गये निरीक्षण में जर्जर बिल्डिंग को गिराने का आदेश के परिपालन में हुए कार्य को देखते हुए सराहना किए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिसके तहत नए स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कर नए सत्र से नए बिल्डिंग में पढ़ाई प्रारभ किया जाएगा। साथ ही साथ सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्कूल के बच्चो के लिए जल्द से जल्द लैब बनाने का आदेश दिया और कहा बच्चों को किसी भी तरह की समस्या ना हो यही हमारा पहला प्रयास है

 

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बैठक लेकर की स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा

सक्ती- जमीनी स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और मॉनिटरिंग के लिए स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बल दिया है। साथ ही पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। आज शाम 05:30 बजे से आहूत स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर ने ‘गढ़बो नवा नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को विशेष निगाह रखने भी निर्देशित किया है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे। इसी तरह प्राथमिक से माध्यमिक और माध्यमिक से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी पहुंचने वाले बच्चों का शाला प्रवेश हो, इसकी भी मॉनिटरिंग करने और स्कूलों में भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने जनचौपाल और जनप्रतिनिधियों से स्कूल में शिक्षक व्यवस्था, स्कूलों की अधोसंरचना संबंधी मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। स्कूलों में अधोसंरचना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शौचालय, पेयजल, विद्युत, रैम्प, बाउण्ड्रीवॉल इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में बालक और बालिका के शौचालय अलग-अलग और व्यवस्थित करने विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में सक्ती कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया और उपलब्ध संसाधनों की भी अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर पन्ना ने अधिकारियो को बच्चों के जाती प्रमाण पत्र बनवाने में जोर दिया साथ ही साथ बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लेने को कहा। उन्होंने कहा बच्चो को डिजिटल बोर्ड की सुविधा देने के निर्देश दिये। बैठक में जॉइंट कलेक्टर पंकज दाहिरे, ज़िला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे और स्कूल शिक्षा एवं संबद्ध विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *