रायपुर की अदिति ने पीएम से पूछा- समय पर काम कैसे पूरा करें, मोदी ने दिया गुरु मंत्र

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकाें और शिक्षकों के साथ चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम में छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की अदिति दीवान ने पीएम मोदी से पूछा समय पर काम कैसे पूरा करें। पीएम ने अदिति के सवाल का जवाब देते हुए कहा, समय के अनुसार काम को बांट लें।

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमें समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए. काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया. काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है. काम न करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है।
छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर के रूपेश कश्‍यप ने पीएम से पूछा, अनुचित साधनों के प्रयोग से कैसे बचें।
बस्तर में दरभा के छोटे से गांव कोयेपाल के रहने वाले रूपेश कश्यप का चयन प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के लिए हुआ है। वहीं राजनांदगांव के गंडई स्थित आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा रश्मि प्रजापति भी इसमें शामिल होंगी। धमतरी की शिक्षिका ज्योति मगर भी प्रधानमंत्री से प्रश्न करेंगी। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से 200 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं। इनमें से देशभर से 120 और कला उत्सव के विजेता 80 छात्रों को शामिल किया जा रहा है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *