अड़भार के जनप्रतिनिधियों ने चौकी प्रभारी नवीन पटेल के स्थानांतरण पर किया विदाई समारोह, नव पदस्थ चौकी प्रभारी योगेश पटेल का भी किया स्वागत

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा- नवीन पटेल का 1 वर्ष का कार्यकाल शहर वासी सदैव रखेंगे याद

सक्ती- जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति के आदेशानुसार पुलिस चौकी अड़भार के प्रभारी नवीन कुमार पटेल का स्थानांतरण जिला अंतर्गत थाना प्रभारी हसौद के रूप में किया गया है, तथा उनकी जगह हसौद थाने के प्रभारी योगेश पटेल अड़भार चौकी के प्रभारी होंगे

30 अक्टूबर को पुलिस चौकी अड़भार में आयोजित विदाई समारोह में नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग की उपस्थिति में चौकी प्रभारी नवीन कुमार पटेल के हसौद स्थानांतरण पर उन्हें फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत- अभिनंदन किया गया, साथ ही उन्हें शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया गया, इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि अड़भार शहर में पुलिस चौकी के प्रभारी नवीन कुमार पटेल ने एक कुशल पुलिस प्रशासन के मुखिया के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सदैव अमन-शांति बनाए रखने की दिशा में कार्य किया है, एवं अड़भार शहर में नवीन कुमार पटेल के नेतृत्व में अपराधों पर नियंत्रण पाने में भी पुलिस ने कामयाबी हासिल की, साथ ही समय-समय पर पुराने लंबित पड़े मामलों में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है, तथा ज्योतिष गर्ग ने कहा कि अड़भार चौकी के नव पदस्थ टीआई योगेश पटेल का भी हम पूरे शहर वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत- अभिनंदन करते हैं, साथ ही उनसे भी अपेक्षा है कि वे इस शहर में पूरी सक्रियता एवं निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्य करेंगे साथ ही अड़भार शहर के नागरिक पुलिस चौकी के साथ सदैव अपना सहयोग करते हुए योगदान देंगे

 

वही इस दौरान अड़भार चौकी से हसौद स्थानांतरित होने वाले एसआई नवीन कुमार पटेल ने कहा कि अड़भार शहर की जनता ने मुझे चौकी प्रभारी के रूप में जो सदैव स्नेह दिया एवं पुलिस प्रशासन के कार्यों में योगदान दिया उसे मैं कभी नहीं भुला सकता तथा चौकी के सभी पुलिस जवानों के सहयोग से मैंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया एवं यह शहर मां अष्टभुजी देवी की पवित्र नगरी है, एवं माता रानी का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहेगा

इस दौरान नव पदस्थ चौकी प्रभारी योगेश कुमार पटेल ने भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच संबंध मधुर हो इस दिशा में सदैव हम काम करेंगे तथा क्षेत्र में अमन, शांति कायम रहे एवं किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना में तत्काल पुलिस प्रशासन अपनी सक्रियता दिखा सके इस हेतु हम सदैव प्रयास करेंगे, 30 अक्टूबर को पुलिस चौकी अड़भार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग,पार्षद राजेश साहू, भरत जलतारे, मनोज कटकवार, अरविंद तिवारी, विकास चौबे,कन्हैयालाल राठौर, सियाराम बरेठ,ललित यादव, सरपंच लकी साहू,रमेश देवांगन, जयकिशन उरांव, विकास देवांगन, छबीलाल राठौर,नितिन शुक्ला, फलदार रात्रे, रोशन नामदेव, सहित काफी संख्या में पुलिस चौकी अड़भार के भी जवान मौजूद थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *