बाल दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने जीपी-III में आयोजित किया आनंद मेला और खेलकूद प्रतियोगिता

रायगढ़;  बाल दिवस के अवसर पर कल सोमवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा आनंद मेला का अयोजन किया गया। रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में स्थित गारे पेल्मा III खुली कोयला खदान क्षेत्र में विकसित नर्सरी में बाल दिवस मनाया गया, जिसमें पास के ग्राम खमरिया, मिलुपारा, ढोलनारा इत्यादि सहित 05 गांवों के कुल 102 बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न खेलों के आयोजनों में भाग लिया। साथ ही बच्चों द्वारा ही विभिन्न खाद्य सामग्री की स्टाल भी लगाई गई।

अंत में खेलकूद में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण  निवास रेड्डी एचआर हेड, राघवेंद्र शर्मा हेड लैंड डिपार्टमेंट और केसी त्रिपाठी ने गारे पेल्मा III कोयला खान के प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया। इस अयोजन से बच्चों ने बड़े ही खुशी और उत्साह के साथ जमकर मस्ती की।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित गारे पेल्मा III खदान के सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य आजिविका संवर्धन एवं अधोसंरचना विकास के कई कार्य संचालित है। जिनमें क्षेत्र के आदिवासी छात्रों के इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग रांची के मशहूर संस्थान के मदद से दी जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *