बिलासपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर निगम जोन-1 और सकरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आत्मानंद स्कूल परिसर-सकरी, कानन पेंडारी और कोटा बायपास क्षेत्र में की जांच करते हुए कुल 15 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ एक्ट 2003 की धारा 4 और 6 के तहत कार्रवाई करते हुए 2100 रुपए का चालान काटा गया है. वहीं स्कूल से 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचने पर 2 दुकानदारों को चेतावनी दी गई.
वहीं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते पाए जाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. इसके साथ 12 दुकानों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाएंगे का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया.
यह भी पढ़े
शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 6 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. बदमाश चकरभाठा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पीकर रोड पर हुड़दंग मचा रहे थे. सभी बदमाशों के खिलाफ चकरभाठा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.