डभरा थाना अंतर्गत 70 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नव पदस्थ टीआई नरेंद्र यादव की बड़ी कार्रवाई, टीआई यादव ने कहा- अवैध कारोबार करने वालो पर सख्ती से होगी कार्रवाई

सकती- सकती जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे के निर्देशन में पुलिस थाना डभरा के नव पदस्थ नगर निरीक्षक नरेंद्र यादव ने अवैध शराब परिवहन करने वाले को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 26.07.2023 में 70 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा आरोपी के विरुध्द थाना डभरा में अप.क. 245 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ज्ञात हो कि जिला पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है,मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम चुरतेला/कौडिया में नाकाबंदी कर आरोपी (1) शंकर प्रसाद महिलागे पिता टीकू राम उम्र 32 वर्ष साकिन कौडीया (2) दिलीप लहरे पिता घुराऊ लहरे उम्र 29 वर्ष साकिन कौड़िया थाना डभरा जिला सकती को 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7000/- को अपने मोटर साइकल हीरो पैशन प्रो लाल रंग का सीजी 13 जे 0613 मे परीवहन करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया

इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में सऊनि नवागौटिया जोसिला , आरक्षक अनिल श्रीवास, सूरज सिदार, सेवन देवांगन ,देवनारायण चंद्रा, राधेश्याम बरेठ, व साइबर टीम का सराहनीय योगदान रहा,उल्लेखित हो कि डभरा पुलिस थाने में नव पदस्थ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र यादव ने कहा है कि पूरे थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी,तथा अपराधों पर अंकुश लगाने भी पुलिस निरंतर प्रयास करेगी एवं पुलिस प्रशासन निरंतर आम जनता की सुरक्षा के लिए भी कार्य कर रही है, आम जनता भी पुलिस के कार्यों में अपना सहयोग दें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *