गुमला: देशभर से आए दिन कई तरह के दर्दनाक मामले सामने आते रहते है इस बीच झारखंड के गुमला से एक दुर्घटना का वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इससे वे दोनों उछलकर रोड़ पर गिर पड़े। हादसा बृहस्पतिवार दोपहर का है। बता दे कि ये दुर्घटना गुमला-बसिया रोड में किन्दिरकेला पेट्रोल पंप के पास हुई। हालांकि, खतरनाक दुर्घटना के बावजूद पति-पत्नी सुरक्षित हैं। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पति-पत्नी दोनों उछलकर जमीन पर गिर गए। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वही हादसे में दोनों को हल्की चोटें आईं हैं। नजदीक के हॉस्पिटल से शुरुआती उपचार के पश्चात् उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज देखने से यह स्पष्ट पता चलता है कि बाइक चलाने वाले की गलती की वजह से कार चालक ने टक्कर मारी। दुर्घटना के पश्चात् कार ड्राइवर ने स्वयं घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में सहायता की।