जैजैपुर राज मोबाईल शॉप में चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

चोरी के लिए रैकी करते पकड़ाया

मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार चंद्रा साकिन जैजैपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि नगर पंचायत जैजैपुर के आमापाली काम्पलेक्स में राज मोबाईल शॉप का मोबाईल दुकान है कि दिनांक 20.01.2022 को कोई अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  अनिल कुमार सोनी (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ति मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन एवं थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के द्वारा विवेचना दौरान 02 आरोपी को घटना के दूसरे दिन ही चोरी गये मोबाईल एवं मोटर सायकल जप्त कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। प्रकरण सदर के अन्य फरार आरोपी घटना दिनाँक के बाद से ही फरार हो गया था फरार आरोपी भानूराज भारद्वाज जो चोरी करने के फिराक में रेकी करते हुए जैजैपुर में घुमते दिखने पर मुखबिर से सूचना मिला जैजैपुर पुलिस घेराबंदी कर आरोपी भानूराज भारद्वाज पिता जोगीराम भारद्वाज उम्र 23 साल साकिन खरवानी बेलादूला थाना जैजैपुर को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध कबूल किया जो घटना के बाद आमापाली कॉम्प्लेक्स के पीछे तालाब में कूद कर भाग जाना तथा पुलिसके पकड़े जाने के डर से चोरी किए गए 03 एंड्रॉयड मोबाइल को कपड़ा में बांध कर तालाब में ही फेक देना बताया तालाब में खोजबीन किया गया तालाब के पानी में करमत्ता जड़ का जाला, कांच टुकड़े, कचरा व दलदल होने से चोरी का सामान नही मिल पाया तलाशी पंचनामा तैयार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आज दिनांक 02.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आर. देवनारायण चंद्रा, राजेश यादव, बलवंत चंद्रा, अश्वनी जायसवाल का विशेष योगदान रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *