धारदार हथियार छूरीनुमा(बत्ता) लेकर आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत करने वाला युवक गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार हथियार छूरीनुमा(बत्ता) किया गया जप्त

तिल्दा नेवरा – जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि बालक दास कुर्रे नाम का व्यक्ति तिल्दा खरोरा मेन रोड ग्राम तुलसी नेवरा आम जगह में एक धारदार हथियार छूरीनुमा (बत्ता) लेकर लहराते हुये आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है । कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके में तत्काल पहुँची ,  जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार छूरीनुमा(बत्ता) लेकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डराते धमकाते दिखा जिन्हें घेराबंदी कर पकडकर आरोपी बालक दास कुर्रे पिता मिलावन उर्फ मिलन कुर्रे उम्र 25 वर्ष निवासी  वार्ड क्रं. 08 तुलसी नेवरा , के कब्जे से एक धारदार छूरीनुमा(बत्ता) को जप्त कर आरोपी कोे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही  उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ. लाल उमेंद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय(विधानसभा)  वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र में निगरानी, गुण्डा बदमाश, अड्डेबाज चेकिंग व अभियान कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन में प्र0आर0 636 राजेश सिकरवार के द्वारा किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *