तिल्दा नेवरा लिमतरा थाना चौकी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिलासपुर – रायपुर नेशनल हाईवे मार्ग ,लिमतरा नांदघाट पुल के ऊपर से युवक युवती ने छलांग लगा दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस व रेस्क्यू टीम तलाश में जुट गई है। रेस्क्यू के दौरान नांदघाट पुल से लगभग दो से तीन किलोमिटर के दायरे में झाड़ियों के मध्य युवक बेहोशी के हालात में मिला है ,जिसे उपचार हेतु हास्पीटल में एडमिट कराया गया है। वहीं युवती की तलाश जारी है। युवक को बेमेतरा क्षेत्र तो वहीं युवती को मुंगेली क्षेत्र के निवासी बताया जा रहा है। बहरहाल घटनाक्रम का वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।