शिवरीनारायण — विगत दिवस जिला स्तरीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले के पंचवटी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोधना में किया गया । जिसमें आस-पास के हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के बच्चों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए । जिसमें कबड्डी ,खो खो, लंबी कूद आदि विभिन्न खेलों में प्रतियोगियों ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन आसपास क्षेत्र के लोगों तथा छात्र छात्राओं ने किया। स्मृति आयोजन में छात्रों ने सर्वप्रथम संस्कृत में गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार एवं संस्कृत मंडल रायपुर का शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से लोगों को अवगत करवाना, छात्रो में खेल भावनाओं का विकास करना एवं खेल के माध्यम से सिखाना मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे, सरपंच निरा साहू , पार्षद सरस्वती निषाद, सीताराम दुबे, फिरतू साहू, रामलाल सुनील कश्यप ,संजय शर्मा, उमा शंकर पाण्डे , गौरी शंकर निषादऔर सभी संस्कृत शिक्षक एवं प्राचार्य तथा छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ ने कहा की वर्तमान समय में संस्कृत विषय सभी विद्यालयों में अध्ययन कराया जा रहा है बड़ी खुशी की बात है कि संस्कृत विषय हमारे मूल विषय में से एक है। पढ़ाई के साथ व्यायाम स्वरूप खेल कूद भी बहुत जरूरी है।