जिले के 4,50,453 भेड़-बकरियों में रोग नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान किया जा रहा है टीकाकरण

सघन पी.पी.आर.टीकाकरण अभियान 20 दिसम्बर तक
जशपुरनगर, जिले के पशु पालकों के भेड़-बकरियों में सघन पी.पी.आर. टीकाकरण अन्तर्गत रोग नियंत्रण को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान 21 नवम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक टीकाकरण अभियान किया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवायें जिला जशपुर के उप संचालक डॉ.ए.के. मरकाम ने जानकारी दी कि जिले के 4,50,453 भेड़-बकरियों में रोग नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान के तहत् 21 नम्बर से टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसे लेकर पूरे जिले में 57 दल गठन किया गया है, पुरे प्रदेश में सर्वाधिक भेड़-बकरियों की संख्या जशपुर जिले में है। विकासखण्ड स्तर पर गठित दल के द्वारा प्रत्येक ग्राम भेड़-बकरियों प्रजाति के पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण का कार्य संपादन किया जा रहा है। समस्त पशु पालकों से
अनुरोध है कि अपने-अपने भेड़-बकरियों में पी.पी. आर. का टीका अवश्यक लगवा लेवें। पी.पी. आर. एक विषाणु जनित संक्रमित रोग है, जिसे गोट प्लेग भी कहा जाता है, जो कि भेड़-बकरियों में होती है, ऐसे भेड़-बकरी जिनका टीकाकरण नहीं किया गया है या टीका नहीं लगाया जा रहा है, उन भेड़-बकरियों में पी.पी.आर. रोग फैल सकता है, एवं पशु पालकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती।

   

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *