दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर दिनांक 27.04.23 को पी पी यार्ड/ भिलाई में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन , विद्युत परिचालन, यांत्रिक, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के साथ पी पी यार्ड /भिलाई में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं गाड़ियों का सिक्योरिंग, वैगन की खराबी से होने वाली डिरेलमेंट/ दुर्घटना, आर ओ एच शेड एवं ओपन यार्ड में कार्यस्थल पर संरक्षा, सिग्नल एवं पॉइंटस फेलुअर के समय और रिले रूम में कार्य करते समय सिग्नल कर्मचारियों के द्वारा ली जाने वाली सावधानियां, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण , बी एम बी एस ब्रेक सिस्टम का कार्य प्रणाली एवं साइडिंग से गाड़ी क्लियर करते समय चालक , परिचालक एवं स्टेशन कर्मचारियों द्वारा जांच करना, आग से बचाव एवं अग्निशामक यंत्र का उपयोग तथा प्राथमिक चिकित्सा पेटी का प्रदर्शन।

 

इस संरक्षा सेमिनार में श्री डी एन बिशवाल/ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, समर कर/ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता/ पी पी यार्ड/ भिलाई, क्षेत्रीय प्रबंधक/ भिलाई , मंडल यांत्रिक अभियंता/ पी पी यार्ड/ भिलाई, जे के पात्रा/ सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी /रायपुर , सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता/ पी पी यार्ड /भिलाई , सहायक सामग्री प्रबंधक/ आर ओ एच/ पी पी यार्ड/ भिलाई एवं डी विजय कुमार /मजदूर कांग्रेस का मंडल समन्वयक के साथ-साथ संरक्षा सलाहकार , सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 96 लोगों ने संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *