युवक पर गिरा निर्माणाधीन खंभा, बाया हाथ-पैर टूटा

छुईखदान। छत्तीसगढ़ के छुईखदान में एक ग्रामीण के हाथ-पैर टूट गए, जब उस पर बिजली का खंभा गिर गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी की मदद से बिजली के खंभे को लगाया जा रहा थी, तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति पर खंभा गिर गया। पूरी घटना छुईखदान-दनिया की है। मिली जानकारी के मुताबिक छुईखदान-दनिया सड़क निर्माण के साथ ही नए बिजली खंभे पोल लगाए गए थे, लेकिन पुराने खंभों को नहीं हटाया गया था। सड़क पर साइन बोर्ड लगाकर खंभे को हटाना था, लेकिन किसी भी तरह के बैरिकेड्स या खतरे का बोर्ड नहीं लगाया गया था। बताया जा रहा है कि

JCB ड्राइवर पोल सड़क से जा रहे वार्ड नंबर 5 निवासी मनीष चंद्राकर (42) पर गिरा दिया। बायां हाथ और बायां पैर टूट गया है। वहीं सिर पर गंभीर चोंट भी आई है। इसके पहले लेटलतीफी को लेकर नगरवासियों ने चक्काजाम किया था।

लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन गई। मनीष चंद्राकर अपने परिवार के मुखिया हैं। उनके पीछे उनकी माता, पत्नी और 2 बच्चों का परिवार है, जिसका पालन करने वाला वह अकेला व्यक्ति है। हादसे से नगरवासी बहुत ज्यादा नाराज दिख रहे हैं। इलाज से लेकर भरण पोषण और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने बिजली विभाग को बिना सूचना दिए ही पोल को गिरा दिया। पोल गिराने की न ही कोई सूचना दी गई और न ही कोई सड़क अवरोध किया गया था। बिजली विभाग के कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थे। बिजली विभाग के सहायक अभियंता मदालसा विश्वकर्मा ने बताया कि न हमें इसकी जानकारी दी गई है और न ही हमारे विभाग का कोई कर्मचारी वहां उपास्थित था। घायल मनीष चंद्राकर ICU में रखे जाने की जानकारी मिली है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *