श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया, जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से जन-समस्याओं पर चर्चा की।
जिसमें बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बीरेंद्र पटेल, एवम् जनरल मेडिसिन से डॉ. दीपक जायसवाल, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. टी डी मखीजा, चर्म रोग विभाग से डॉ. अतुल मोहनकर, शिशु रोग विभाग से डॉ. बी एन राव, मनोरोग विभाग से डॉ. निशांत कुमार साहू, कैंसर रोग विभाग से डॉ. हेमन्त कुमार, नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ. रविधर, छाती रोग विभाग से डॉ. संदीप सुरीन, स्त्री रोग विभाग से डॉ. निशा अग्रवाल, जनरल सर्जरी विभाग से डॉ. अवधेश प्रताप, पेट रोग विभाग से डॉ. राम कुमार पातर, ई एन टी से डॉ. नंदिनी गुप्ता, हड्डी रोग विभाग से डॉ. अर्चित वर्मा, मस्तिष्क रोग विभाग से डॉ. धनेंद्र साहू एवम् डॉ. निखिल श्रीवास्तव, नर्सिंग स्टॉफ मे सिथलेश, सेरोन एवम् हॉस्पिटल प्रबंधन टीम से आशुतोष खड़का, उज्जवल जायसवाल, राजीव दास और सालिक साहू उपस्थित रहे।