शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यानगर के प्रधान अध्यापक राजेन्द्र सिंह चौहान की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई

किरंदुल. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यानगर किरंदुल में लगभग 40 वर्षों तक अध्यापन कार्य करते हुए किरंदुल के अनेक विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पद प्रतिष्ठित तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रधान अध्यापक राजेन्द्र सिंह चौहान के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर शाला परिवार द्वारा गरिमामयी आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह , मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए.के. सिंह, बीआईओपी विद्यालय के प्राचार्य अरुमय बिश्वास, ग्राम पंचायत कोडेनार की सरपंच मीना मंडावी विशेष रूप से उपस्थित थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालनार के प्रधान अध्यापक चितरंजन लाल शर्मा द्वारा राजेन्द्र सिंह चौहान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि

 

मैट्रिक व हायर सेकेण्डरी स्कूल नगरपालिका 5) हायर सेकेण्डरी स्कूल, जगदलपुर A इन्होंने अपने कालेज की पढ़ाई- शास. पी. जी. कालेज, धरमपुरा, जगद तत्पश्चात शा. अरविन्द महा. किरन्दुल

इनके सेवा में आने की तिथि – सहायक शिक्षक – 19.10.1982 मा०शा० विद्यानगर

इनकी प्रथम पदोन्नति तिथि र प्रधान अध्यापक उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदोन्नति – 16/01.2007 •26.08.1998

तथा सेवा निवृति

1

30.06.2022

इस तरह उन्होंने अपनी जीवन के 3918, 8 months,

अपने स्कूली जीक में नगरपालिका हायर सेकेण्डरी ८२ शालेय संघ अध्यक्ष पद पर रहे बाल क्रिकेट टीम के कप्तान भी हो तथा साथ ही बाल के

PG कालेज में अध्ययरत कक्षा प्रतिनिधि (CR), रहते हुए वे कालेज छात्र छात्र फेघ में

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *