रायगढ़। रायगढ़ जिला में दो वन मंडल है और पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि रायगढ़ के जंगल में हाथियों की संख्या 200 पार हो चुकी है। ऐसे में हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दहशत का माहौल है, लेकिन विभाग अपनी मानिटरिंग कर रहा है। साथ ही कुछ क्षेत्र के जंगल में जाने से रोक लगा दी गई है। दरअसल रायगढ़ जिले का धरमजयगढ़ वन मंडल हाथियों के रहवास के लिए उपयुक्त है। ऐसे में उनकी मौजूदगी साल भर होती है, लेकिन इस बार जिले के जंगल में इनकी संख्या बढ़ गई है।
कोरबा व अन्य वन मंडलों से हाथियों का दल यहां पहुंचा है और जिले में 206 हाथी हो चुके हैं। इस दल में नर, मादा व शावक हैं तो कुछ हाथी अकेले ही विचरण कर रहे हैं। वन मंत्री केदार कश्यप का X पोस्ट , दोपहर की गर्मी.. तालाब में ठंडक का मजा,,,जंगल की गर्मियों में जीवन की उमंग और सहजता को दर्शाती यह छवि धरमजयगढ़ वनमंडल की है। जंगल में बने तालाब में हाथियों का समूह अठखेलियां करते नजर आया। वन विभाग की टीम सतर्कता से इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सकें।