शक्ति शहर में गणेश चतुर्थी के उद्यापन हेतु पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में निकली भव्य कलश यात्रा एवं तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

12 से 14 अक्टूबर तक सुप्रसिद्ध पंडित भोलाशंकर तिवारी के निवास नैमिषारण्य सक्ती में होगा गणेश चतुर्थी का उद्यापन

सक्ती– शक्ति शहर सहित पूरे अंचल के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य, ज्योतिषी पंडित भोलाशंकर तिवारी जी के नवधा चौक स्थित नैमिषारण्य निवास से 12 अक्टूबर को गणेश चतुर्थी व्रत उद्यापन कार्यक्रम के अवसर पर सुबह 11:00 बजे भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा उनके निवास से नारायण सागर रोड,शनि मंदिर, अग्रसेन चौक, महामाई मंदिर रोड, मां महामाई दाई,साईं मंदिर, संतोषी मंदिर एवं पुनः नारायण सागर रोड होते हुए पंडित भोलाशंकर तिवारी के निवास नैमिषारण्य पहुंची

यात्रा में महिलाएं सर पर कलश उठाए गणेश जी के श्री घोष के साथ चल रही थी तो वही पुरुष भी हाथों में निशान लेकर इस यात्रा में शामिल हुए तथा यात्रा में पंडित भोलाशंकर तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी भी यात्रा के सामने- सामने चल रहे थे, तथा यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची तथा इस संबंध में सुप्रसिद्ध भागवत कथा अचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी ने बताया कि अग्र पूज्य गणेश जी एवं पूर्वजों के शुभ आशीर्वाद से उनके निवास पर गणेश चतुर्थी व्रत का उद्यापन कार्यक्रम आज 12 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है,जिसमे कि कार्तिक कृष्णा तृतीया बुधवार 12 अक्टूबर को सुबह कलश यात्रा निकली तथा शाम 4:00 बजे महिला मंडल का संकीर्तन कार्यक्रम, रात्रि 8:00 बजे से प्रदेश के प्रसिद्ध संतोष महंत, विक्की सिंघल द्वारा एवं पूजा वैष्णव द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का होंगा

द्वितीय दिवस का आयोजन 13 अक्टूबर को कार्तिक कृष्णा चतुर्थी दिवस गणेश पूजन,बेदी पूजन, चतुर्थी उद्यापन एवं रात्रि समय करवा चौथ पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा तथा अंतिम दिवस 14 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण पंचमी दिन शुक्रवार को हवन एवं भंडारा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, 12 अक्टूबर को कलश यात्रा शुभारंभ दिवस सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सभी के लिए प्रसाद स्वरूप स्वल्पाहार की व्यवस्था थी एवं आयोजन को लेकर पंडित भोला शंकर तिवारी का परिवार भी पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है

एवं पंडित भोलाशंकर तिवारी कहते हैं कि गणेश चतुर्थी के उद्यापन का विशेष महत्व होता है, तथा उन्होंने इस कार्यक्रम को सार्वजनिक रूप से आयोजित कर सभी यजमानो को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है,तथा भगवान की भक्ति एवं नियमित पूजा- अर्चना मनुष्य को करना चाहिए, जिसका फल ईश्वर सभी को किसी न किसी रूप में प्रदान करता है, उल्लेखित हो कि पंडित भोलाशंकर तिवारी अंचल सहित पूरे क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित पंडित है, तथा वे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग शक्ति में भी अपनी सेवाएं देते हैं, तथा शहर सहित पूरे क्षेत्र में कोई भी ऐसा बड़ा धार्मिक आयोजन हो या कि सार्वजनिक धर्म से जुड़ा कार्य हो पंडित भोलाशंकर तिवारी जी प्रमुखता के साथ में अपनी भागीदारी करते हैं, तथा पंडित भोलाशंकर तिवारी ने 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में सभी नागरिक बंधुओं को सपरिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *