मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा इंटक स्थापना एवं मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

किरंदुल. मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एवं इंटक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनन्द मेला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सर्व सामाजिक/सांस्कृतिक संगठनों की सहभागिता रही तथा सर्व समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों के द्वारा अपनी उत्कृष्ट नृत्यकला की प्रस्तुति दी गई। इस भव्य कार्यक्रम में यूनियन के समस्त सदस्यगण, परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु, नगर के सर्व सांस्कृतिक/सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण, मातृशक्तियाँ एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजाकुमार, महाप्रबंधक (विद्युत सेवाएं) एम सुब्रमण्यन, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेंद्र सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज वी. लाल, नगरपालिका परिषद किरंदुल के उपाध्यक्ष बालसिंह कश्यप, सांसद प्रतिनिधि आर राजू रेड्डी, द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ततपश्चात पार्षद कीर्ति राणा एवं द्वारा “सरस्वती वंदना” एवं राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” का गायन किया गया। यूनियन के सचिव ए के सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया।

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) राजाकुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस किरंदुल शाखा के सचिव राजेश संधू , जिला स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष विप्लव मलिक, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सक्सेना द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए यूनियन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल, तेलगू सांस्कृतिक संघ, छोटा नागपुर संघ, बौद्ध समाज विकास समिति, साहू समाज, यादव समाज, पटेल समाज, हल्बा समाज, गुरु घासीदास सेवा समिति, भारत माता महिला समिति, नृत्य निर्देशिका शिक्षिका सुशीला भास्कर, पुष्पा सिंह, मिलरेट केरकेट्टा का सराहनीय योगदान रहा। इन सभी सामाजिक/सांस्कृतिक संगठनों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विविध प्रान्तों/समाजों के सुस्वादु व्यंजनों का आनन्द नगरपरिवार को सहज सुलभ हो पाया। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के कुशल नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यों के सहयोग से यह वृहद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें नगरपरिवार, पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *