बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव और पार्षद अप्पू कुंजाम की सक्रियता से मिला एक परिवार को मिला आशियाना

आज बचेली के वार्ड क्रमांक 09 मे एक पीड़ित परिवार का अशियाना का रखा गया नीव,
जैसा की विदित है की एनएमडीसी द्वारा दिया जाने वाला लौह अयस्क का परिवहन् बी टी ओ ए संस्था द्वारा किया जाता है इस संस्था मे पंजीकृत ट्रको के माध्यम से ये लौह अयस्क का परिवहन होता है और परिवहन का मार्ग एनएमडीसी कर्मचारियों घर कालोनी से जाने पर उसका धूल डस्ट से परेशानी बढ़ने के कारण इसका परिवहन मार्ग को परिवर्तित किया गया यह मार्ग वार्ड 9 से बनाया गया जिसमे एक घर के ऊपर तरफ् से खड़ी ढलान जो बेहद खतरनाक साबित हो रहा था उस घर के निवासियो के लिए दिक्क़त के साथ साथ ट्रक परिचालन करने मे दिक्कत होने लगा और इस मार्ग का जमकर विरोध होने लगा तो इस मार्ग से परिवहन कार्य बंद हो गया और जिसके कारण ट्रक फिर से कालोनी के बीच चलने लगा कालोनीवासियो का दिक्कत होने लगा जिसके कारण वार्ड पार्षद अप्पू कुंजाम और पालिका अध्यक्ष पूजा साव के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम अरुण सोम की अध्यक्षता मे बैला क्लब मे मीटिंग रखा गया

 

जिसमे वार्डवासी के साथ एमएमडीसी के अधिकारी बीटीओए संस्था प्रमुख के साथ पार्षद फ़िरोज़ नवाब दमयंती साहू बिना साहू किरण जायसवाल निर्मला सुशीला और ब्रह्मा सुनानी भी भाग लिया और इसका निराकरण के लिए ग्राउंड जीरो पे जाकर फैसला लिया गया और पीड़ित परिवार के लिए एक अलग जगह पे घर बनाने का निर्णय दिया गया और इसके बीटीओए संस्था द्वारा मानवीय आधार पे सहायता प्रदान किय गया और एनमडीसी द्वारा हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया गया और इसके लिए पालिका अध्यका पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान पार्षद अप्पू कुंजाम के साथ साथ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष डूबे का कार्य सराहनीय रहा है
आज उसी पीड़ित परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई जब पालिका अध्यक्ष ने आज उनके नये घर का भूमिपूजन किया आज के इस कार्यक्रम मे पार्षद फिरोज नवाब और रिना दुर्गा एल्डरमेन ब्रह्मा सुनानी और वरिष्ठ कांग्रेसी जी एस कुमार और रवि के साथ मोहल्ले वासी भी उपस्तिथ् हुये

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *