युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में  सराहनीय पहल तनमय सिंह राजपूत द्वारा, विगत चार वर्षों से हिरमी में कराया जा रहा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर 

तिल्दा नेवरा , समाज सेवी  तनमय सिंह राजपूत ने अनुकरणीय पहल करते हुए युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में दर्पण वेलफेयर फाउंडेशन एवं एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के माध्यम से विगत चार वर्षों से हिरमी अंचल के ग्रामीण छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष एवं संयोजक तनमय सिंह राजपूत ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं एवं रोजगार के अनुरूप दक्ष बनाना है। इस वर्ष सौ सीटों के साथ अलग अलग बैच में क्लास लगाई जा रही हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, इंटरनेट का उपयोग, एमएस ऑफिस, टाइपिंग, तथा अन्य उपयोगी तकनीकी विषयों की शिक्षा दी जा रही है। अब तक 385 छात्र-छात्राएं इस शिविर का लाभ उठा चुके हैं और कई विद्यार्थी निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।  राजपूत ने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ उन्हें कैरियर गाइडेंस की भी जानकारी दी जाती हैं । आने वाले समय में और भी उन्नत तकनीकी पाठ्यक्रम शामिल कर युवाओं को डिजिटल भारत मिशन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से महिलाओं के लिए भी 45 दिनों का निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर प्रारभं किया गया है ।  यह आयोजन तनमय सिंह राजपूत द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा हैं । प्रशिक्षण उपरांत संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता हैं । स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रशंसनीय सामाजिक सेवा बताया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *