खड़े ट्रक में जा घुसी सवारियों से भरी बस

रतलाम। लेबड़-नयागांव फोरलेन पर रतलाम के पास आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। सरवड़ जमुनिया गांव के पास एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 यात्री घायल हो गए। मृतकों में बस चालक भी शामिल है। घटना सुबह 5 बजे की है। जहां भीलवाड़ा की तरफ जा रही यात्री गाड़ी सड़क के साइड में खड़े ट्राले से टकरा गई। अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और रहवासी मौके पर पहुंचे। बिलपांक थाना पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालकर रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया।

फोरलेन पर हादसे का शिकार हुई यह बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे रतलाम के पास सरवर जमुनिया हादसा हुआ है। फोरलेन पर सरवड़ जमुनिया के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है। बिलपांक थाना पुलिस ने दुर्घटना वाहन हटवा कर बाधित यातायात शुरू करवाया है। वहीं, प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में साबीर पिता मोहम्मद युसुफ अब्बासी उम्र 55 वर्ष निवासी काजी खान की मस्जिद जावरा रोड रतलाम तथा रईस पठान पिता अब्दुल रहमान पठान उम्र 45 वर्ष निवासी पांसल चौराहा एकता नगर भिलवाड़ा राजस्थान की मौत हुई है। जबकि भिलावाड़ा, नीमच, उदयपुर आदि क्षेत्र के निवासी घायल हुए है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *