प्रियांशु सांवरिया हत्याकांड को लेकर रायपुर में निकली बड़ी आक्रोश रैली, अग्रवाल समाज के बंधुओं ने कहा- रायपुर में नशे का फैलता कारोबार,युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में : नशे के लिए मर्डर करने से भी परहेज नहीं, प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज प्रबंधन को भी लिखा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र

अग्रवाल सभा रायपुर के तत्वाधान में निकली आक्रोश रैली के बाद एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

सकती- राजधानी रायपुर के प्रियांशु सांवरिया हत्याकांड को लेकर 6 मार्च को अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर से समाज बंधुओं ने एकजुट होकर अग्रवाल सभा रायपुर के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली तथा इस दौरान डॉ अशोक अग्रवाल चेयरमैन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने कहा कि रायपुर शहर नशे की गिरफ्त में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, यदि इस पर अभी रोक नहीं लगी तो समझकर चलिए कि कहीं आपका कोई अपना भी तो इस नशे की गिरफ्त में नहीं आ गया है,नशे के खिलाड़ी, स्कूल कॉलेज के आसपास की जगह को चुनते हैं,वहां अपना अड्डा बनाते हैं मासूम एवं संपन्न परिवारों के बच्चों को अपना निशाना बनाकर धीरे-धीरे उन्हें नशे की गिरफ्त में ले नशे का आदी कर देते हैं, अशोक अग्रवाल ने कहा कि नशे की जरूरत पड़ने पर वह मासूम, जब उनसे उधारी ले लेता है तो, उस पर मनमाना ब्याज चढ़ाकर धमकाकर वसूली की जाती है। उनकी पूरी गिरफ्त में आने का यही उनका एक माध्यम है

रायपुर समता कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु सांवरिया के साथ भी यही हुआ, उनके परिजनों ने स्वीकार किया कि, उसने कभी बताया नहीं कि, उसे किसी का पैसा देना है, परंतु दुर्घटना होने के बाद उसके एक दोस्त ने बताया की अपराधियों से उसने 1500/-रुपये उधारी लिया था, जिसके बदले में 2 दिन पहले ही 1600/- रुपए लौटा दिया गया था, परंतु दादागिरी गुंडागर्दी करने वालों को यह कहां मंजूर था कि, कोई बच्चा उनकी गिरफ्त से बाहर चले जाए इसलिए वे उससे 2000/-रुपये की और डिमांड कर रहे थे, बच्चे को इस प्रकार दबाव में 2000/-रुपये देना मंजूर नहीं था, उसके ना कर देने पर, उसे पहले तो धमकाया गया और कुछ घंटों बाद उसे कैची मारकर उसका मर्डर कर दिया गया, यह जानबूझकर सोच समझकर मर्डर करने की नियत से ही किया गया वार है,प्रियांशु की जगह हमारा कोई अपना भी इनके गिरफ्त में आ सकता है इसलिए हम सबको मिलजुल कर इस नशे के खिलाफ जोर शोर से आवाज उठानी पड़ेगी, जहां-जहां स्कूल कॉलेज या इस प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हैं वहां, पान ठेला, रेस्त्रां, कैफे इत्यादि पर प्रशासन कड़ी निगाह रखें और अपराधिक तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाए, कढ़ाई से ही इसका निदान संभव है

राजधानी का समग्र अग्रवाल समाज इस घटना से उद्वेलित है और प्रशासन को जगाने के लिए एक आक्रोश रैली के माध्यम से, ऐसे तत्वों के खिलाफ फास्टट्रैक में मुकदमा चलाए जाने की मांग के साथ 06 मार्च को प्रातः 11:00 अग्रवाल समाज के 400-500 लोगों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर के प्रबंधन को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने लिखा पत्र

सकती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने प्रियांशु सांवरिया हत्याकांड को लेकर कॉलेज परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजेश अग्रवाल,चेयरमैन, प्रबंधन कमेटी महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़ को एक पत्र लिखा है जिसमें संगठन ने कहा है की इस पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन निम्न बिंदुओं पर प्रबंधन कमेटी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता है और अनुरोध भी करता है कि, इस पर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करें

01. मैक कॉलेज रायपुर शहर का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है। इसके नाम और सम्मान को बनाए रखना हर अग्र बंधुओं का कर्तव्य है।

02. कुछ दिनों पूर्व कॉलेज के पास में ही, अग्रवाल समाज के एक 19 वर्षीय युवक प्रियांशु सांवरिया का दिनदहाड़े मर्डर कर दिया गया. इसके बारे में पता चला है, मर्डर करने वाले युवकों का जमावड़ा कालेज परिसर के इर्द-गिर्द उसी सड़क मार्ग पर है, जहां से कॉलेज के बच्चे लगातार आना- जाना करते हैं, अपराधी तत्व नशे के कारोबारी है, जो युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त में लेते हैं.

03. कॉलेज के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसलिए हम आप से यह अनुरोध करते हैं कि, कॉलेज के 500 मीटर के इर्द-गिर्द जितने भी पान ठेले, कैफे, रेस्तरां हैं, वहां पर कॉलेज के बच्चे नशा करते ना पाए जाएं, और ना ही किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल हो सके, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए निम्न प्रयास किए जा सकते हैं:-

1) कॉलेज के बच्चे घर से आते वक्त, कॉलेज में, साथ ही वापसी में घर पहुंचते तक अपने गले से कालेज का आईडेंटिटी कार्ड किसी भी सूरत में ना निकाले। इस संबंध में बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें।

2) लगभग 8 से 10 गार्ड सादे वस्त्रों में कॉलेज परिसर के 500 मीटर के दायरे में लगातार गस्त करते रहें और ध्यान रखें कि, उनके कॉलेज का कोई बच्चा किसी भी, गलत प्रकार की गतिविधियों में लिप्त न हो, गलती देखते ही उसे आगाह करें, मोबाइल से उसकी फोटो खींचकर कालेज प्रशासन को भेजें, ताकि कॉलेज प्रशासन/ एडमिनिस्ट्रेशन उस बच्चे की क्लास ले, उनके मां-बाप को खबर कर सके।

3) कॉलेज के बाहर भी मुख्य मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जहां से कॉलेज के बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए, एवं बच्चों पर नजर रखी जा सके।

4) कॉलेज के आसपास एक पुलिस चौकी की स्थापना के लिए भी पुलिस प्रशासन को पत्र लिखें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *