वृक्षारोपण से प्रकृति को हम कर सकते हैं सुरक्षित- मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष-
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर की मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा द्वारा निरंतर रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में अग्रणी योगदान दिया जा रहा है, इसी श्रृंखला में मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा के ऊर्जावान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण का महा अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत नवरात्रि पर्व को देखते हुए पुनः मंच द्वारा वृक्षारोपण किया गया, तथा इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व पूरी दुनिया में मां जगदंबे की आराधना का पर्व है,तथा हम सभी इस अवसर पर वृक्षारोपण के माध्यम से अपनी प्रकृति को सुरक्षित कर सकते हैं, एवं आज जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है उस तुलना में वृक्षारोपण नहीं हो पा रहा है, अतः हम सभी युवा साथी आज संकल्प ले की हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे तथा मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा निरंतर सदैव प्रत्येक कार्य में अपना योगदान देगी, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री सुयश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज अग्रवाल, अमृतलाल, सोहन कुमार,भूपेद्र, नंदलाल सहित विभिन्न सदस्यगण मौजूद रहे