रे.सु.ब.पोस्ट सेटलमेंट रायपुर टीम में

सीआईबी रायपुर, रे.सु.ब.पोस्ट रायपुर व एसआईबी रायपुर के साथ संयुक्त रूप से एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ने के संबंध में।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे रेसुब सेटलमेंट पोस्ट रायपुर के उप निरीक्षक ए.के.चौरसिया, आरक्षक बी.एस.ठाकुर, रे.सु.ब.अ.गु.शा रायपुर के प्र.आ. सी.एम.के.बी दुबे, वि.खु.शा. रायपुर के आ. ए.के.ध्रुव एवं रे.सु.ब.पोस्ट रायपुर के आरक्षक शिवाल कुन्तल प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 02/03 के बिलासपुर छोर फुट ओवर ब्रीज के नीचे पोल नं. 05 के पास एक व्यक्ति को अपने साथ रखे मेहरून रंग एवं बैगनी रंग के ट्राली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम व पता आमिर पिता-इस्माईल, उम्र-22 वर्ष, साकिन-नई बस्ती मोहल्ला उपरौस कसबा मौदहा, थाना-मौदहा, जिला-हमीरपुर (उ.प्र.) बताया। तब उससे पूछताछ करने पर उसने दोनो ट्रोली बैग में मादक पदार्थ गांजा होना बताया। ट्राली बैग में रखे 02 पैकेटों का कुल वजन 12 किग्रा. अनुमानित कीमत् रू. 2,40,000/- (दो लाख चालीस हजार रूपये मात्र) का मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसके संबंध में उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उक्त गांजा को खरियार रोड रेलवे स्टेशन से रायपुर तक ले आना बताया। मौके पर उपस्थित गवाहों के सामने नियमानुसार विधिवत आवशयक कार्यवाही किया गया। उक्त व्यक्ति को जप्त संपत्ति(गांजा) मय दस्तावेज अग्रिम कार्यवाही हेतु जी आर पी रायपुर को सुपुर्द करने पर आज दिनांक 08.11.23 को अ.क्र. 235/23 धारा 20(B) NDPS Act दर्ज कर अग्रिम विवेचना में लिया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *