एक्सिस बैंक का एपीआई बैंकिंग समाधान, बिजनेस ट्रांजेक्‍शंस के डिजिटल बैंकिंग एकीकरण में मदद करेंगे 

एक्सिस बैंक, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, ने अपने ओपन बैंकिंग फिलॉसफी के अनुरूप ओपन एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) की विस्तृत रेंज लॉन्‍च की। इस लॉन्‍च के साथ बैंक के रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहक पार्टनर विभिन्न प्लेटफॉर्म्‍स पर एकीकृत रूप से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। एक्सिस बैंक के एपीआई बैंकिंग पोर्टल पर एपीआई उत्‍पादों का सेट है जिसमें कार्ड्स, डिपॉजिट्स, खाता, लोन में 200 से अधिक रिटेल एपीआई; पेमेंट्स, ट्रेड, कलेक्‍शंस, बिल पेमेंट्स में 51 कॉर्पोरेट एपीआई और क्रॉस-कटिंग एपीआई शामिल हैं। इस पुनर्कल्पित ग्राहक प्रस्ताव से ग्राहकों की डिजिटल जर्नी समग्रतापूर्वक सरल हो सकेगी।
कॉर्पोरेट एपीआई प्रोडक्‍ट सेट में 14 पेमेंट्स, 2 कलेक्‍शंस और 11 ट्रेड एपीआई शामिल हैं जो तीव्रतापूर्वक स्‍व-पंजीकरण, डिजिटलीकृत यूएटी एक्‍सेस अनुरोध एवं अन्‍य सुविधाओं के साथ डिजिटलीकृत कॉर्पोरेट ऑनबोर्डिंग जर्नी प्रदान करेंगे। नये आइडियाज यूज केस सुझावों के लिए विशेषीकृत एपीआई भी हैं जो कारोबारी संबंध को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।
उदाहरण: यह ई-कॉमर्स, फूड डिलिवरी, भुगतान समाधान कंपनियों एवं अन्‍य व्‍यवसायों को वित्‍तीय निपटारे और उनके अपने ईआरपी प्‍लेटफॉर्म्‍स से अन्‍य सुरक्षित वित्‍तीय लेन-देन की सुविधा प्रदान करेगा। एपीआई की यह नवीनतम रेंज कॉर्पोरेट्स द्वारा उनके पार्टनर्स एवं ग्राहकों के साथ दैनिक आधार पर भुगतान, रिफंड, पेआउट रिकॉन्सिलेशन एवं एकाउंट मैनेजमेंट व ट्रेड फाइनेंस से जुड़े ट्रांजेक्‍शंस के अलावा अन्‍य आवश्‍यक ट्रांजेक्‍शन की सुविधा प्रदान करेगी। इन एपीआई के जरिए एक्सिस बैंक के बैंकिंग समाधान ग्राहक के डिजिटल सिस्‍टम्‍स के साथ सीधे एकीकृत हो जायेंगे और नेट बैंकिंग इंटरफेस की जरूरत नहीं होगी।
इस मौके पर, एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड – डिजिटल बिजनेस एवं ट्रांसफॉर्मेशन, समीर शेट्टी ने कहा, ”हमारी डिजिटल रणनीति के तहत ‘ओपन’ बैंकिंग पहलों पर एक्सिस बैंक द्वारा जोर दिये जाने के साथ, हम ग्राहकों के अनुभवों को सरलीकृत बनाने और हमारी पेशकशों में लगातार नवाचार के जरिए उन्‍हें भारी सुविधा प्रदान करने के प्रति कटिबद्ध हैं।
इन नवीनतम एपीआई बैंकिंग पेशकशों के साथ, हम पार्टनर्स के साथ सहयोग करने के इच्‍छुक हैं जिससे कि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके और उनके दैनिक परिचालन को सरल बनाया जा सके।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *