जिले में दसको बाद दिखा नक्सली बन्द का बड़ा असर

बीजापुर :– दसको बाद नक्सलियों के बस्तर बन्द का व्यापक असर देखने को मिला बीजापुर जिले के चारो ब्लॉको में बन्द का पूरा असर रहा। वही पूरे व्यापारी प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे, नक्सल बंद का मुख्य करण माओवादी नागेश पदम की मौत बताया जा रहा है, माओवादी नागेश पदम की कुछ दिन पहले मद्देड थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मौत हुई थी जिसके विरोध में नक्सलियों ने आज बस्तर बन्द का आह्वान किया है।

 

दसको बाद बन्द का ऐसा असर देखने को मिला जिसमे पूरी तरह जिले में दहसत का माहौल बना हुआ है साथ ही यातायात भी पूरी तरह बंद हैं जिले से तेलंगाना,आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सभी बसे बस स्टेशन में खड़ी है , बन्द को लेकर नक्सलियों ने एक दिन पहले ही उत्पात मचाने शुरू कर दिए थे बीजापुर के जांगला बरदेला के पास बीती रात सड़क पर आगजनी कर यातायात प्रभावित करने की कोशिश की गई वही बीजापुर से रायपुर जाने वाली महिंद्रा ट्रेवल्स की बस को रोककर बस में बैनर पोस्टर लगा कर वापस बीजापुर की ओर भेज दिया, जिससे पूरे जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *