ग्राम वासियों ने किया चंदन मानिकपुरी का किया आभार व्यक्त-
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कार्यालय शक्ति में पदस्थ चंदन मानिकपुरी ने शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत पासीद में निवासरत लखन राठौर के घर में 11 अक्टूबर को घुसे एक बड़े विशालकाय सांप को बड़े ही अनोखे अंदाज एवं बहादुरी के साथ पकड़ा तथा चंदन मानिकपुरी के इस प्रयास की जहां मकान मालिक लखन राठौर सहित पूरे ग्राम पंचायत पासीद के निवासियों ने भी प्रशंसा की तो वही लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है
ज्ञात हो कि चंदन मानिकपुरी को जब जानकारी लगी कि पासीद के लखन राठौर के घर में सुबह से ही एक बड़ा सांप घुस गया है, तथा वह सांप बाहर नहीं निकल रहा है,एवं पूरे घरवाले दहशत में हैं जिस पर तत्काल चंदन ने घर के अंदर पहुंचकर विभिन्न प्रयासों से सांप को घर के बाहर निकाला तथा उसे बड़े ही अनोखे एवं अनोखे अंदाज में डिब्बे के अंदर बंद कर दिया जिस पर लोग देखते ही रह गए तथा सभी ने चंदन के इस अनूठे अंदाज की सराहना की