निषाद पार्टी एवं भाजपा एनडीए गठबंधन से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा की अघोषित सीटों पर निषाद पार्टी से प्रत्याशी घोषित कर भाजपा निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन का धर्म निभाने अथवा गठबंधन तोड़ने पार्टी प्रमुखों को लिखा पत्र: डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य

शिवरीनारायण। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष संगठन डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य ने निषाद पार्टी के सुप्रीमो डॉ. संजय कुमार निषाद सहित गठबंधन दल के प्रमुखों को पत्र प्रेषित कर आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा सहित देश के राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी घोषित करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद को प्रेषित पत्र में हवाला दिया है कि डॉ.संजय कुमार निषाद ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 अप्रैल 2022 को पार्टी की एक महती सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 में एनडीए गठबंधन से निषाद पार्टी की प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर रखी। इसके अलावा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 13 जून 2023 को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी व माता बिलासा की जन्म-भूमि बिलासपुर में निषाद पार्टी एवं मछुआ समाज की एक विशाल जन सभा में मछुआ समाज के राजनैतिक भागीदारी के लिए निषाद पार्टी -भाजपा एनडीए गठबंधन से निषाद पार्टी से 40 विधानसभा क्षेत्रों में निषाद पार्टी के उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। इसी जनसभा को छत्तीसगढ़ केवट (निषाद) केंद्रीय समिति ने समर्थन व आशीर्वाद प्रदान किया और इस हेतु डॉ.निषाद ने इस सभा में समाज गंगा के प्रति आभार व्यक्त किए तथा समाज गंगा केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किए हैं।


इसके अतिरिक्त ही हाल ही में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने विधानसभा चुनाव 2023 में एनडीए की घटक दल भाजपा से निषाद पार्टी को सम्मानजनक टिकट नहीं मिलने पर निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ के 41 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। इसी दृष्टिगत रखते हुए डॉ शांति कुमार कैवर्त्य ने भाजपा द्वारा अघोषित सीटों पर निषाद पार्टी व मछुआ समाज के हित में निषाद पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए जाने का आग्रह करते हुए बीजेपी निषाद पार्टी एनडीए की गठबंधन को कायम रखते हुए गठबंधन धर्म निभाने का निवेदन किया है। अन्यथा की स्थिति में एनडीए गठबंधन से निषाद पार्टी को पृथक रखने और आगामी विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव-2024 में पार्टी की मजबूती हेतु विशेष कार्य योजना बनाने का भी आग्रह किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ सहित 05 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में निषाद पार्टी से या अन्य पार्टियों से गठबंधन कर गठबंधन अनुसार निषाद पार्टी से भी प्रत्याशी उतारने जाने का भी आग्रह किया है।
डॉ.कैवर्त्य में इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह,निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्रवन निषाद, भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर,निषाद पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद के समक्ष पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन-धर्म निभाते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हेतु भाजपा द्वारा अघोषित सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी तत्काल घोषित कर एनडीए गठबंधन धर्म निभाने का आग्रह किया है।अन्यथा गठबंधन तोड़ने की अति शीघ्र घोषणा करने का निवेदन भी किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *