अमिताभ बच्चन फिल्म’कल्कि 2898 एडी’के मेकर्स ने. उन्होंने फिल्म से महानायक का पावरफुल पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. उनका पूरा शरीर कपड़े से ढका है और उनके माथ पर चंदन दमक रहा है साथ ही उनके हाथ में धनुष है. यह नजारा किसी गुफा के भीतर का लग रहा है.
‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं. फिल्म की कहानी साल 2898 में सेट है, जब दुनिया एक अलग ही जगह बन गई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे प्रमुख कलाकार हैं. ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.