एनएमडीसी किरंदुल द्वारा 84 परगना को प्रदाय किया गया टेंट सामग्री

किरंदुल– नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी सदैव ही अपने नैगमिक सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए कटिबद्ध रही है। इसी तारतम्य में किरंदुल परियोजना मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक,उपमहाप्रबंधक बी के माधव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कुआकोण्डा अंतर्गत 84 परगना ग्राम में सीएसआर मद से टेंट सामाग्री प्रदाय किया गया। उक्त ग्रामवासियों के उपयोग हेतु 300 कुर्सियां,01 माइक सेट,03 बड़ी गंज,03 कढ़ाई,4 बाल्टी,10 टेंट दरी,पानी ड्रम 03 एवं चम्मच वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) जितेंद्र कुमार,प्रबन्धक एस आर गावड़े एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *