रूँगटा पब्लिक स्कूल भिलाई की काशवी और गुणवंत ने जीता स्वर्ण

कुम्हारी/दुर्ग। राज्य स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान एवं रूँगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष संजय रूँगटा जी के विशेष सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 एवं 30 सितंबर को रूंगटा पब्लिक स्कूल कुरूद भिलाई में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य जगदीश सिंह धामी एवं उप- प्रधानाचार्या दीप्ति सिंह जी के द्वारा किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी संभाग दुर्ग सम्भाग, रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग, बस्तर संभाग के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे रूँगटा पब्लिक स्कूल भिलाई के पांच खिलाड़ी –
1)गुणवंत रत्नाकर 12वी(स्वर्ण)
2)काशवी जुनेजा 12वी(स्वर्ण)
3)अनाया जैन 12वी(रजत)
4)भवानी शं. मिश्रा12वी(रजत)
5)दक्ष वर्मा 6वी (कास्य)
पदक प्राप्त करने में सफल रहे।
वहीं काशवी जुनेजा एवं गुणवंत रत्नागर ने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर अपना स्थान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सुनिश्चित किया। गौरतलब है कि रूँगटा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी विगत कई महीनों से कुराश खेल की बारीकियां सीख रहे थे ।
जिसका लोहा ज़िला ही नही अपितु पूरे राज्य ने माना है, स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी आगामी माह दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
खिलाड़ियों की इस विशेष उपलब्धि पर रूँगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष संजय रूँगटा, निर्देशक हर्षा रूँगटा, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, उप- प्रधानाचार्या दीप्ति सिंह सहित समस्त शिक्षकगणों ने शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *