जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल लेबर सप्लाई वर्क में एनएमडीसी डिपॉजिट 5 10 11 ए में अधिशासी निदेशक से मिलकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया। परियोजना परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायत बचेली पाडापुर नेरली भांसी कमेली धुरली और आसपास के आदिवासी ग्रामीणों को काम से निकाल कर बाहरी राज्य के लोगों को काम में लेबर सप्लाई वर्क में लगाया गया है। धीरे-धीरे यहां के आदिवासियों को निकाल कर बाहर किया जा रहा है।
 
इसे देखते हुए यूनियन का प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी निदेशक को लिखित में नामो की सूची सौपा गया साथ ही काम से निकाले ग्रामीणों को वापस लगाने को लेकर सहमति बनी 1 दिन का समय दिया गया है जांच के लिए मांग पूरी नहीं होने पर संयुक्त रूप से सभी पंचायत के आदिवासी मिलकर परियोजना को बंद कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दिया गया है। इस प्रदर्शन में अध्यक्ष लखमा कोर्राम संगठन प्रभारी रामनाथ नेगी सचिव कुर्षोराम मौर्य जिला संगठन प्रभारी रैमोन मडकामी बैलाडीला संगठन प्रभारी अमरू राम बघेल हुर्रा राम कुंजाम संतोष कुंजाम रमेश यादव शंकर ईलामी सुंदर हापका और बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता शामिल हुए