सी. मार्ट से पैसा नहीं मिलने की शिकायत समूह की महिलाओं ने की कलेक्टर से

बैकुंठपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा को कोरिया जिले के प्रशासनिक अधिकारी पलीता लगा रहे हैं, समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ना तो दूर उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।
ऐसे ही एक मामले की शिकायत जागृति महिला समूह की महिलाओं के द्वारा कलेक्टर कोरिया से की है। जिसमें समूह की महिलाओं ने बताया कि सी0 मार्ट के द्वारा स्कूल, आश्रमों व आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन सामग्रियों का वितरण किए थे जिसका 45000/- पैतालिस हजार रुपये भुगतान शेष है। अपने पैसे के लिए कई बार जिला पंचायत से लेकर सी0 मार्ट तक चक्कर काट कर थक चुके हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा आजकल में देने की बात कह कर घुमाया जाता रहा है, अब तो उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता है जिससे मजबूर होकर अपनी शिकायत कलेक्टर कोरिया को दिए हैं। लगभग 1 साल होने को आए हैं पैसा नहीं मिलने से समूह की महिलाएं आर्थिक वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है। महिलाओं ने आगे बताया कि बिहान योजना के तहत काम मांगने पर समूह को कोई काम नहीं दिया जा रहा है और 45000 रुपए के लिए रोज घुमाया जा रहा है, महिलाएं बाजार से कर्ज लेकर सी. मार्ट में सामान का वितरण की थी अब पैसा नहीं मिलने से कर्जदारों द्वारा भी परेशान किया जा रहा है। महिलाओं ने कलेक्टर कोरिया से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए जिससे सभी महिलाएं उनके आभारी रहेंगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *