रचनात्मक कार्य- जन सेवक अमर सुल्तानिया ने जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में किया निशुल्क विशाल रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन,150 लोगों ने कराया रक्त परीक्षण, अमर ने कहा- रक्तदान करते रहे, रक्तदान से बचती है किसी की जान, प्रत्येक पोलिंग बूथ पर होगा रक्त परीक्षण कार्यक्रम

सक्ति- जनसेवक अमर सुल्तानिया के द्वारा जांजगीर चांपा विधानसभा के सभी बूथों पर विशाल निःशुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है,विशाल निःशुल्क रक्त परीक्षण का शुभारंभ ग्राम अमोरा से किया गया। पहले दिन करीब 150 लोगो ने अपना रक्त परीक्षण कराया साथ ही सभी को ब्लड ग्रुप कार्ड दिया गया एवं ब्लड डोनेट से संबंधित पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है

इस अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा हैं। इसी कड़ी में हमारे द्वारा विशाल निःशुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन जांजगीर चाम्पा विधानसभा के हर बूथ में किया जा रहा है। आम लोगो को अपने ब्लड ग्रुप के बारे में जानकारी का अभाव रहता है, यदि कभी दुर्घटना हो जाये या किसी को ब्लड की जरूरत हो तो अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी के अभाव में उन्हे ब्लड उपलब्ध नही हो पाता जिससे उनको जान की खतरा बना रहता हैं। समय से ब्लड ग्रुप की जानकारी होने से लोगो को ब्लड मिल जाता है, और अन्य लोगो को ब्लड दे सकते हैं। आपका रक्त अन्य लोगों की जान बचा सकता है, इसलिए अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अनिवार्य हैं, साथ ही लोगो को रक्त दान के बारे में जागरूक किया जा रहा है, आमतौर पर लोग रक्तदान से इसलिए डरते है, क्योकि उन्हे लगता है कि इससे शरीर में कमजोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नही है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते है। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वजन कंट्रोल में रहता हैं, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है।

 

रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग पर भी पॉजीटिव असर पड़ता हैं। बल्ड डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचाते है, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगो को इसके बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। साथ ही रक्त का कोई विकल्प नही है, और नही इसे बनाया जा सकता है, यदि कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसका रक्त 24 घंटे से लेकर 7 दिन के अंदर प्राकृतिक रूप से आपूर्ति कर देता है। रक्तदान से तनाव कम होता है, रक्तदान से ब्लड प्रेशर और दिल का जोखिम कम हो जाता हैं। रक्तदान कीजिए जीवन का तोहफा दीजिए। आयुष्मान पैथोलेब चांपा के द्वारा सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं। आयुष्मान पैथोलेब के अरविंद सारथी एवं बी.एम. चौहान द्वारा सहयोग किया जा रहा है,विशाल निःशुल्क रक्त परीक्षण के शुभारंभ के अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया, भुपेन्द्र साहू, खम्हन तिवारी, मुकेश भोपालपुरिया, रामलल्ला सिंह, धनंजय तिवारी, विरेन्द्र साहू, ईतवारी सूर्यवंशी, रोहित सोनी, संतराम कर्ष, लक्ष्मीप्रसाद कश्यप, कन्हैया कश्यप, कार्तिक कश्यप, दिलीप कश्यप, जुड़ावन लाल पटेल, गंगाधर साहू, मनोज कुमार तिवारी, संजय तिवारी, रामकीर्तन कश्यप, छोटू साहू, बालमुकुंद पटेल, उदयराम पटेल, रामखिलावन कश्यप, जिवराखन पटेल, रामप्रसाद साहू, छोटेलाल कश्यप, शिवचरण कश्यप, भरतलाल कश्यप सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थि थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *