सक्ति- जिले में गुणवत्ताहीन बीज बेचने वाले विक्रेता पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। विक्रेता का बीज लायसेंस निलंबित कर दिया गया है, जिला कृषि विभाग शक्ति ने पूर्व में निर्देश दिए थे की किसी भी विक्रेता द्वारा अमानक स्तर का खाद, बीज, दवा विक्रय किया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई किए जाएगी। जिसके तहत कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा दुकानों से धान दलहन तिलहन के बीज का सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच में निजी विक्रेता नेगी कृषि केंद्र फरसवानी डभरा का धान बीज स्वर्णा अमानक स्तर का पाया गया। निरीक्षण डभरा के द्वारा अमानक बीज को बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इस संबंध में विक्रेता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। विक्रेता द्वारा दिया गया जवाब असंतोष जनक पाया गया। साथ ही विक्रेता बीज प्राप्ति का स्त्रोत बताने में असफल रहा। उप संचालक कृषि सक्ती के द्वारा नेगी कृषि केंद्र फरसवानी संचालक द्रौपदी चन्द्रा का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
जिला कृषि विभाग शक्ति के उप संचालक ने बताया कि खाद बीज दवा के सैम्पल लेकर जांच करायें जा रहें हैं। किसी भी विक्रेता का सामग्री अमानक स्तर का पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी, उल्लेखित हो कि इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा लगातार कीटनाशक दवा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है, तथा विगत वर्षों बार-बार किसानों से कीटनाशक दवा दुकानों में नकली कीटनाशक दवाइयां की बिक्री की शिकायतें आ रही थी, जिससे किसानों को दवाओं का पूरा मूल्य देने के बावजूद उन्हें फसल के दौरान इसका लाभ नहीं मिलता था, तथा उन्हें नुकसान होता था जिसके चलते कृषि विभाग ने यह कड़ी कार्रवाई की है