टेलीविजन के पावर कपल में शुमार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है। गुरमीत और देबिना ने टेलीविजन पर ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाया था। इसके बाद से ही दोनों की जोड़ी काफी प्रचलित हो गई थी। आज तक भी इन दोनों की जोड़ी को राम और सीता कह कर ही संबोधित किया जाता है। अब टेलीविजन के राम और सीता की इस जोड़ी ने दोबारा से शादी रचा ली है। लेकिन इस बार बंगाली रीति- रिवाज के साथ।
दरअसल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपनी 10वीं शादी की सालगिरह मनाई है। गुरमीत और देबिना साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। 10 साल पहले इन दोनों की शादी बड़ी ही शांति से मंदिर में हुई थी। वहीं शादी की 10वीं सालगिरह पर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों पिछले कई दिनों से देबिना के घर यानी कोलकाता में घूम रहे थे। यहीं पर इन दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से एक बार फिर शादी की।
गुरमीत और देबिना दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी बंगाली रीति- रिवाज वाली शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। गुरमीत चौधरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देबिना बनर्जी और गुरमीत दोनों ही दूल्हा- दुल्हन के जोड़े में शादी के मंडप में बैठे हुए हैं। तो वहीं देबिना ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें अभिनेत्री गुरमीत को अपने हाथों से कुछ खिला रही हैं। इन दोनों ने ही ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फाइनली’।
गुरमीत चौधरी ने ये शादी देबिना का सपना पूरा करने के लिए की है। दरअसल 10 साल पहले दोनों ने मंदिर से शादी की थी। लेकिन देबिना का सपना था कि वो बंगाली रीति- रिवाज से धूम-धाम से शादी करें। इस बारे में देबिना कई बार इंटरव्यूज और रियलिटी शोज में भी बता चुकी हैं। वहीं शादी की 10वीं सालगिरह पर गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी का ये सपना पूरा किया है। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिन्हें देख इनके फैंस और दोस्त भी खासा खुश नजर आ रहे हैं।